मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

 मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ



फतेहपुर।प्रदेश के समस्त नागरिको के स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाज के अन्तिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से माह के प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, के क्रम में जनपद के विकास खण्ड भिटौरा के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मवई में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होने आँगनबाड़ी द्वारा लगाये गये स्टाल में पोषण युक्त सब्जी, फल, दाल तथा पंजीरी से बनाये गये उत्पाद को देखा । फतेहपुर में 37 स्थानों नये पीएचसी व पीएचसी में 1842 पुरूष, 2030 महिलाओं, 554 बच्चों कुल 4426 टी0वी0, मलेरिया, डेंगू,कालाजार, दिमागी बुखार, फायलेरिया, कुष्ठ रोग, ब्लडप्रेशर, गर्भवती महिला, हीमोग्लोबिन, एनीमिया, सुगर,कोविङ-19 की जाँच कर दवा दी गयी और 504 पुरूषों के गोल्डेन कार्ड बनाये गये ।इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने विकास खण्ड भिटौरा के रारा गौशला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 425 गौवंशों में 189 नन्दी एवं 2026 गाय है। स्टोर में भूषा, पुआल पर्याप्त मात्रा में पाया गया।उन्होने सेकेटरी को निर्देश दिये गौशाला के पास 11 बीघे जमीन पड़ी है उसमें नैपियर घास लगवायी जाय।

जिससे पशुओं को भूषे के साथ हरी घास मिलाकर खिलाई जा सकें। मैदान में बने तालाब की साफ-सफाई कराकर पानी भराया जाय। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि बीमार पशुओं का ईलाज

कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, सेकेटरी आदि उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ