बर्ड फ्लू को देखते हुए एसडीएम व सीओ ने मीट की दुकानों से कहा कि नगर के बाहर अपनी-अपनी लगाई दुकानें
----- बाहरी जनपदों से मुर्गा ना खरीदे जाने की दिया हिदायत
----- चेहरे में मास्क लगाने तथा हाथों में ग्लब्स पहने के भी दिए निर्देश
----- कई मुर्गा मुर्गी के मरने पर सूचना देने को कहा
बिंदकी फतेहपुर
बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मिलकर मीट की दुकानों का निरीक्षण किया मीट की दुकानदारों से बात कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए और स्पष्ट हिदायत दिया कि बाहर के जनपद से मुर्गा या मुर्गी मत खरीदें वरना बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ सकता है
जानकारी के अनुसार शनिवार को उप जिला अधिकारी प्रियंका तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने मिलकर नगर के मीट की दुकानों का निरीक्षण किया इस मौके पर उप जिलाधिकारी ने मीट के दुकानदारों को बुलाकर स्पष्ट हिदायत दिया कि बर्ड फ्लू को देखते हुए बाहर के जनपदों से मुर्गा या मुर्गी खरीद कर ना लाएं क्षेत्र और जनपद के अंदर से ही मुर्गा या मुर्गी खरीदें और उन्हें बिक्री कर सकते हैं एसडीएम ने यह भी कहा कि सभी मीट के दुकानदार बिक्री करते समय चेहरे में मास्क लगाएं तथा हाथ में ग्लब्स अवश्य पहने रहे इसके अलावा उन्होंने मीट के दुकानदारों को कहा कि यदि एक साथ कई मुर्गा या मुर्गी उनकी दुकान में मरते हैं तो तुरंत पुलिस प्रशासन तथा नगर पालिका परिषद को इसकी सूचना दें जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग को भी सूचित किया जाएगा तुरंत कार्यवाही होगी ताकि वर्ल्ड फ्लू जैसी महामारी फैलने का कोई अंदेशा ना हो सके इस निरीक्षण के दौरान मीट के दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा अधिकांश मीट दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर इधर-उधर भाग निकले हालांकि एसडीएम ने मिल के दुकानदारों से कहा कि दरिया भाई भी ना हो केवल नियमों का पालन करें जो निर्देश दिए गए हैं उसके अनुसार दुकान चलाने का काम करें इस मौके पर सब इंस्पेक्टर मानसिंह कोतवाली बिंदकी कस्बा प्रभारी रितेश कुमार राय संदीप तिवारी तमाम पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे