पकड़ी गई नशे की बड़ी खेप
फतेहपुर, पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी थरियांव महोदय के कुशल नेतृत्त्व व निर्देशन में अपराध नियत्रण तथा मादक पदार्थों की बिकी की रोकथाम व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 01/01/2020 की रात्रि में नव वर्ष के अवसर पर क्षेत्र भ्रमण व गस्त के दौरान चौकी प्रभारी हस्वा थाना थरियांव विन्ध्यवासिनी तिवारी मय हमराही फोर्स व निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी एस0 टी0 एफ0 लखनऊ मय टीम एवं ज्ञान प्रकाश आसूचना अधिकारी एनसीबी0 लखनऊ मय टीम की संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त सूचना पर सघन चेकिंग के दौरान हस्वा तिराहा मोड़ के पास हाइवे पर समय करीब रात्रि 08:30 बजे वाहन आयशर कन्टेनर न०- एच0 आर0 55 ए0 एफ0 4038 बंद बाडी के अभियुक्त चालक धीरेन्द्र यादव उर्फ जितेन्द्र पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम परतासपुर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली को बरामद वाहन उपरोक्त, में लदे कपड़ो के बण्डल के बीच में रखे 64 पैकिट में कुल 320 किलो ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफतार किया गया , उक्त के संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* धीरेन्द्र यादव उर्फ जितेन्द्र पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम परतासपुर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली उम्र करीब 30 वर्ष
*बरामदगी*:-*
1- आयशर कन्टेनर न० एच0 आर0 55 ए0एफ0 -4098
02. 64 पैकिट में कुल 320 किग्रा0 गांजा
03. दो अदद मोबाइल मय दो अदद सिम कार्ड
04. एक अदद ड्राईविंग लाइसेंस
05. एक अदद आधार कार्ड
06, रुपये 500 सौ नगद
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस*
टीमः-01. निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी एस0टी0एफ0 लखनऊ मय टीम
02. ज्ञान प्रकाश आसूचना अधिकारी एन0सी0बी0 लखनऊ मय टीम
03. उप निरीक्षक विन्ध्यवासिनी तिवारी प्रभारी चौकी हसवा मय हमराही का0 संजीव कुमार, का० अनिल कुमार यादव, का0 दीपक राना, थाना थरियांव जनपद फतेहपुर