सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिंदकी लंका रोड में मनाई गई गुरुगोविंद सिंह जी की जयंती

 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिंदकी लंका रोड में मनाई गई गुरुगोविंद सिंह  जी की जयंती



बिंदकी(फतेहपुर)।विद्यालय प्रांगण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिंदकी फतेहपुर में अपराहन गुरु गोविंद सिंह की जयंती के   कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम  उद्घाटन दीप प्रज्वलन  व माल्यार्पण प्रधानाचार्य शिवनायक प्रसाद डीआईओएस कार्यालय के बाबू  विजय  एवम् कार्यालय के वरिष्ठ बाबूजी  विद्यासागर शुक्ल जी ने किया 

इसके पश्चात गुरु गोविंद सिंह से जुड़े हुए उनके जीवन के विभिन्न संस्मरण को तथा उनसे संबंधित कविता को विद्यालय की आचार्य बहन प्रभजीत कौर ने विस्तार से बताया जो स्वयं सिख धर्म से जुड़ी हुई थी  जिन्होंने गुरु गोविंद सिंह के त्याग और बलिदान की गाथा को बताया साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमें ना अत्याचार करना है ना ही अत्याचार को सहना है "हम कर्जा खाए बैठे हैं ,गुरु गोविंद सिंह की वाणी का lहम क्या एहसान चुकाएंगे ,उनकी आंखों की पानी का " बहुत ही हृदय स्पर्शी तथा मार्मिक ,हृदय को झंकृत कर देने वाली पंक्तियों के साथ अपनी बात को रखाl इसके पश्चात विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मनोज मिश्र ने भी एक कहानी के माध्यम से अपनी बात को रख अपनी बात को प्रस्तुत किया जिन्होंने  गुरु गोविंद सिंह  के प्रकाशोत्सव पर लख लख बधाइयां दी इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव नायक यादव उप प्रधानाचार्य  देवेंद्र  प्रांतीय मीडिया प्रमुख अंकित मिश्रा  विद्यालय के मीडिया प्रमुख आशुतोष शुक्ल  आचार्य  लक्ष्मीकांत मिश्रा प्रशांत किशोर ,निहुल बाजपेई, दिनेश पंकज  अजय कुलदीप राजेश जी अनुराग शुक्ला, अमर अलकनंदा  मुक्ता राजकरण दीपिका प्रियंका सुप्रिया कामता अनिल तथा अन्य समस्त आचार्य बंधु बहने उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ