शनिवार से लगेगा कोरोना का टीका, इन लोगों से होगी शुरुआत
जिला प्रशासन की तैयारी पूरी
फतेहपुर। ज़िले में भी शनिवार से कोरोना वैक्सिनेशन की शुरुआत हो जाएगी, इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ़ से पूरी तैयारी कर ली गई है।पहले चरण में जिले के चार स्थानों पर वैक्सिनेशन केंद्र बनाया गया है।जहाँ से इसकी शुरुआत होगी।टीकाकरण का समय सुबह नौ बजे से पांच बजे तक का रखा गया है।
इस सम्बंध में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे बताया कि कल (शनिवार) कोविड वैक्सिनेशन प्रोग्राम लांच किया जाएगा, इसके लिए जिला स्तरीय टीम द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।चार स्थान चयनित किए गए हैं जहाँ यह प्रोग्राम शुरू किया जाएगा।उनमें जिला अस्पताल पुरुष, जिला अस्पताल महिला, सीएचसी हथगाम औऱ सीएचसी गाजीपुर शामिल हैं।
जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे ने बताया कि इन स्थानों पर कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है।हर केंद्र में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है नोडल अधिकारी लगाए गए हैं।प्रत्येक स्थल पर सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है।वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा निगरानी में रखा गया है।
जिला अधिकारी ने कहा कि वैक्सीन को लेकर जनपद में उत्साह का माहौल है लेकिन उत्साह के माहौल में जिम्मेदारी का भाव बनाए रहें किसी तरह की अफवाह या ग़लत काम न करें।औऱ पूरे कार्यक्रम में सुचारू रूप से संपन्न किया गया।
डीएम ने बताया कि अभी ज़िले को 11860 डोज उपलब्ध हुईं हैं।पहले चरण में यह टीके स्वास्थ्य कर्मियों को लगेंगे।इसमें डॉक्टर, नर्सेज व समस्त मेडिकल स्टाफ़ शामिल है।
कोरोना वैक्सिनेशन के सम्बंध में एसपी सतपाल अंतिल ने बातचीत करते हुए बताया कि वैक्सिनेशन केंद्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।किसी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसपी सतपाल अंतिल ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि ठगों से सावधान रहें, यदि कोई आपसे यह कहे कि वैक्सिनेशन सूची में आपका नाम डलवा देगा तो उससे सावधान रहें किसी को भी वैक्सिनेशन कराने के नाम पर पैसे न दें।क्योंकि ठग हर तरह से कामों में लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे कमाने की जुगत में रहते हैं।साथ ही यदि पैसे माँग रहा हो तो उसकी सूचना पुलिस को दें ऐसे ठगों के खिलाफ पुलिस सख़्त कार्यवाही करेगी।