सब का साथ, सब का विकास
फतेहपुर।सब का साथ, सब का विकास ,सब का विश्वास पर चुनी गई केंद्र और अधिकांश राज्य सरकारों में जनता का भरोसा अब ख़तम होता जा रहा है जहा भय के वातावरण में आम जन मानस जो भारतीय संविधान में आस्था व्यक्त कर इस पवित्र मात्रभूमि की सेवा में लगा हुआ है,सब ठगा महसूस करते हैं, कानून का शासन अब निरंकुश सत्ता परिवर्तन में हो चुका है ,यह बात आज मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई धार्मिक अल्पसंख्यक समाज की इबादत गाह में २९/१२/२०२० को असामाजिक तत्वों के द्वारा छतिग्रस्ट किया गया और प्रशासन की मूक दर्शक बना रहा, इस अवसर पर आज जिलाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन देते वक़्त बाबर खान जिला चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग,कांग्रेस कमेटी फतेहपुर ने कही,।इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव मिस्बाह उल हक़,और मोहम्मद आलम,शहर अध्यच,सरी मोहम्मद आरिफ , नविज़ घोसी,बरकत अली ,मोहम्मद शादाब उपस्थित रहे ,अपने उद्बोधन में श्री हक ने कहा कि भारतीय संविधान ने सभी भारतवासियों को उनके धार्मिक ,भाषा,को मानने का मौलिक अधिकार दिया ,सभी धार्मिक पूजास्थलों,इबादतगाहों की सुराछा देना राज्य सरकारों का दायित्व है किन्तु मध्यप्रदेश की सरकार में अराजकता का बोलबाला और असामाजिक तत्व का नियंत्रण नहीं है ऐसे वातावरण में शांति और विकास प्रिय समाज को डरा कर उल्टे दोषारोपण कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई है ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस की ओर से मांग कि जाती है कि महामहिम राष्ट्रपति महोदय इस प्रकरण की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच आयोग बनाकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही का आदेश जारी करे ।