उप जिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में तहसील सभागार में तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
फतेहपुर।उप जिलाधिकारी सदर फतेहपुर की अध्यक्षता में तहसील सभागार में तहसील स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक का अयोजन किया गया, जिसमें
उपस्थित सभी सदस्यों को बताया गया कि 17 जनवरी 2021 से 25.जनवरी 2021 तक पल्स पोलियो का टीकाकरण शुरू होगा, जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा नगर क्षेत्र के दो वार्डो अन्दौली व पीरनपुर की सूची दी गयी और अवगत कराया गया कि इन वार्डों के लगभग 64 व्यक्तियों के द्वारा अपने बच्चों को पल्स पोलियो का टीकाकरण नहीं करवाया जा रहा है, इसके लिए अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद,फतेहपुर को निर्देशित किया गया कि शुभारम्भ में नियत तिथि से पूर्व दोनों वार्डो में मीटिंग आयोजित करें और उस वार्ड में उस मीटिंग में पुलिस और मुस्लिम धर्मगुरू व नगर पालिका परिषद, फतेहपुर के अध्यक्ष को भी आमंत्रित करें ताकि टीका लगाने की जन जागरूकता की जाए। पोलियो फ्री हमारा देश है और हम चाह रहे हैं फिर हमारे देश में पुनःपोलियो का कोई मरीज न हो इसलिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम स्तरीय
कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध किया गया कि जन जागरूकता फैला कर शून्य से 05 वर्ष के बच्चोंको पोलियो का टीका लगवायें।इसके अतिरिक्त कोविड-19 वैक्सीन के सम्बन्ध में प्रत्येक वृहस्पतिवार को मीटिंग
आयोजित की जाए। इस मीटिंग में फन्टलाइन वर्रकर को लगाये जाने वाले उसके बाद टीककरण
पर चर्चा की गयी, जिसमें फन्टलाइन वर्ककर जो विभागों को मना किया गया है उनके कर्मचारियों को सूचीबद्ध करके उनके मोबाईल नम्बर को सही से मिलान करके फीड कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। बैठक में डा० अस्फाक अहमद, श्री महेन्द्र सिंह एआर0ओ0 सहित अन्य
विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।