वेब इन्फोटेक की नई शाखा का नरतौली मोड़ गाजीपुर में हुआ शुभारंभ

 वेब इन्फोटेक की नई शाखा का नरतौली मोड़ गाजीपुर में हुआ शुभारंभ 



फतेहपुर ।जनपद में संचालित वेब इन्फोटेक की एक नई शाखा नरतौली मोड़ गाजीपुर में शुरू की गई। जिसके उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती स्मिता सिंह सचिव नारी स्मिता फॉउंडेशन विभाग संयोजिका पर्यावरण गतिविधि जनपद फतेहपुर उपास्थित रही, विशिष्ट अतिथि के रूप मे  प्रकाश गुप्ता अन्य विशिष्ट अतिथि में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव   साथ ही करनी सेना की अध्यक्ष श्रीमती रीता तोमर गंगा समग्र सयोजक कुलदीप सिंह भदौरिया भाजपा जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष  प्रसून तिवारी अन्तरष्टीय राज टैकण्डो के फॉउंडर मेम्बर राज श्रीवास्तव  , ivo प्रमुख भरत श्रीवास्तव उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन मोटिवेशनल एवमं कॉर्पोरेट ट्रेनर श्रेय शुक्ला के माध्यम से हुआ निदेशक  प्रशांत पाटिल ने संस्थान के उद्देश्यों के बारे में चर्चा की ,इसके उपरान्त सभी अतिथियों के द्वारा अपने अपने आशीर्वचनों से छात्रों एवमं छत्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की  इस मौके पर वेब इन्फोटेक के डायरेक्टर प्रशांत पाटिल, अंकुश गुप्ता , प्रियंका सिंह , विजय, अभिषेक उपस्तिथ रहे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीपप्रज्जवलन एवमं सरस्वती वंदना के उपरान्त आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया इसके बाद प्रतीक चिन्ह एवमं बूके के साथ सभी अतिथियों का सम्मान किया गया , सभी के वक्तव्य के उपरांत कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र