खागा नगर के विद्या मंदिर में आज अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण निधि के चलते संघ के प्रांत प्रचारक भवानी जी का आगमन हुवा

 खागा नगर के विद्या मंदिर में आज अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण निधि के चलते संघ के प्रांत प्रचारक भवानी जी का आगमन हुवा



खागा नगर में तमाम विशिष्ट अधिकारियों ने एक जिला स्तरीय बैठक विद्या मंदिर परिसर में आयोजित किया जिसमें सभी श्री राम भक्तो से आवाहन किया गया कि 15 जनवरी से 15 फरवरी तक इस धन संग्रह जागरूकता अभियान मैं अपना पूर्ण सहयोग कर इस शुभ अवसर का लाभ उठावें और अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में अपना सहयोग प्रदान करें ।

श्री राम जी प्रांत प्रचारक भवानी जी सह विभाग, कार्यवाहक  कृष्ण स्वरूप जी शिवचन्द्र शुक्ल, अमित जी नगर संघचालक राम बाबू जी विश्व हिंदू परिषद के शिव स्वरूप जी विभाग प्रचारक सर्वेश जी ,खागा प्रमुख प्रवीण पाण्डेय,सुशील त्रिपाठी, विमलेश पांडेय, गीता सिंह,धर्मेंद्र सिंह, सरेंदु त्रिपाठी, देव त्रिपाठी, राम आभिलाश, स्वर्णिम कौशल, रितेश मोदनवाल, कौटिल्य केसरवानीआदि लोग मौजूद रहे...



रिपोर्टर सुशील त्रिपाठी खागा

टिप्पणियाँ