डीएम आनंद कुमार सिंह ने किया बालू खदान का औचक निरीक्षण
बाँदा संवाददाता।जिले की फतेहपुर सीमा के पास बेंदा घाट में चल रही बालू खदानों का रविवार को शाम डीएम आनंद कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। यहां खदान नंबर एक में डीएम घाट तक गए। यहां उन्हें 7 ओवरलोड ट्रक नजर आए। इन्हें सीज करा दिया।
यहां पीटीजेड कैमरा नहीं लगाया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग भी बंद पाई गई। खदान नंबर चार में भी निरीक्षण किया। यहां भी सात ट्रक ओवरलोड मिले। इन्हें भी सीजकर बेंदा घाट पुलिस चौकी की सुपुर्दगी में दिया गया।
डीएम ने दोनों खदानों में चल रहा खनन देखा। यहां पट्टाधारकों के कंप्यूटर और अन्य अभिलेख चेक किए। यहां भी सात ओवरलोड ट्रक बेंदा पुलिस के हवाले किए गए।खदान नंबर दो में खनिज अधिकारी को जांच के लिए भेजा। डीएम ने कहा कि जांच में और गड़बड़ियां सामने आईं तो उस पर भी कार्रवाई होगी।
अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर पूरी तरह लगाम लगाई जाएगी। डीएम के साथ ज्वाइंट सुभाष सिंह सहित स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी।