बांदा में शनिवार से स्वास्थ्य कर्मियों से लगना चालू होगी कोरोना वैक्सीन

 बांदा में शनिवार से स्वास्थ्य कर्मियों से लगना चालू होगी कोरोना वैक्सीन



बांदा संवाददाता ।शुक्रवार को बांदा में भी कोरोना वैक्सीन पहुंच गई। शनिवार से यह वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगना चालू हो जाएगी। बांदा में कुल 7089 वैक्सीन पहुंची है। सभी वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएंगी।

  बता दें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर के भले ही तरह-तरह की चर्चाएं हो पर बांदा में खुशी की लहर है। झांसी से पहली खेप कोरोनावायरस कि आज बांदा पहुंची है। बांदा में करीब 7089 वैक्सीन पहुंची है। सभी की सभी वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी। बांदा को चार भागों में बाँटा गया हैं। जिसमें मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, बसरेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अतर्रा स्वास्थ्य केंद्र के 6065 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। बांदा जिला अधिकारी आनंद कुमार ने यह जानकारी दी। सी एम ओ एन डी शर्मा ने बताया कि सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी। पूरा खाका तैयार है वही वैक्सीन के सही गलत होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एकदम सही है इसमें किसी भी प्रकार के भ्रम या घबराने की आवश्यकता नहीं है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र