सेवा,समर्पण कार्यो को समर्पित होगा पाचवा वार्षिकोत्सव
सेवा,समर्पण कार्यो को समर्पित होगा पाचवा वार्षिकोत्सव

युवा विकास समिति मनायेगा अपना वार्षिकोत्सव

10 जनवरी को आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
समाजसेवी संगठन युवा विकास समिति अपना पाचवा वार्षिकोत्सव रविवार 10 जनवरी को धूमधाम से मनायेगा।कार्यक्रम मे संस्था की ओर से वैश्विक महामारी संकटकाल के दौरान जनहितार्थ कार्य करने वाले समाजसेवियो को सम्मानित किया जायेगा।पाचवा वार्षिकोत्सव चार वर्ष मे किये गये सेवा कार्यो को समर्पित होगा।समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने बताया काशीराम कालोनी,चीलघर के सामने(नजदीक आरटीओ आफिस)मे समिति का पाचवा वार्षिकोत्सव प्रात:11बजे से 4बजे तक आयोजित किया गया है।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी श्रीमति अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल आतिल शिरकत करेगे।उन्होने बताया समिति द्वारा सम्मान समारोह व जरुरतमंद गरीबो को कंबल वितरित किया जायेगा।यह कार्यक्रम सेवा,समपर्ण को समर्पित होगा।विगत चार वर्षो मे समिति द्वारा युवा एकता,गरीबी उन्मूलन,समस्याओ के निस्तारण,जरुरतमंदो की मदद करने मे लगाया है।इसी सेवा कार्यो की बदौलत युवा विकास समिति कम समय मे जिले का चर्चित संगठन बना।युवा,मजदूर,किसान जब जागरुक होगा तो स्वतः उसे अपने हक व अधिकारो का हल मिल जायेगा।यह कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारियो मे समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेद्र मिश्रा,संगठन प्रमुख संजय दत्त,प्रदेश उपाध्यक्ष अमित तिवारी,जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी लगे हुये।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र