हुसैनगंज थाने में इस समय अवैध खनन करने वाले माफियाओं का बोलबाला धड़ल्ले से ढोई जा रही है पीली मिट्टी

 हुसैनगंज थाने में इस समय अवैध खनन करने वाले माफियाओं का बोलबाला धड़ल्ले से ढोई जा रही है पीली मिट्टी 



फतेहपुर।हुसैनगंज थाने की पुलिस व पीली मिट्टी खनन माफियाओं का जुगलबंदी अंदाज देखने लायक है। अवैध खनन को लेकर सरकार की लाख शक्ति के बावजूद जिले में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है ।

खनन माफिया पूरे सिस्टम को साध कर राजस्व को लाखों का चपत लगाने में डाटा हुआ है ।खनन विभाग व प्रशासन पूरी तरह मौन हुसैनगंज थाने के नाक के नीचे से निकलते पीली मिट्टी के लदे दर्जनों भर ट्रेक्टर रात हो या दिन इस समय मनचाहा काम कर रहे हैं  खनन माफिया इसीलिए तो अंधेरे में 112 नंबर गाड़ी पीली मिट्टी लदे ट्रैक्टरों को चोरी छुपे निकालती है यह नजारा देखने लायक होता है।

ऐसा लगता है,की खनन विभाग व पूरा प्रशासन पीली मिट्टी के अवैध खनन माफियाओं को खुली छूट दे रख्खा है। तभी तो आए दिन दर्जनों भर ट्रैक्टर पीली मिट्टी लादकर हुसैनगंज थाने के सामने से दिन रात गुजरते दिखाई देते है।

टिप्पणियाँ