गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमर क्रांति फाउंडेशन कंजर बस्ती में निशुल्क पाठशाला का किया गया शुभारंभ

 गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमर क्रांति फाउंडेशन कंजर बस्ती में निशुल्क पाठशाला का किया गया शुभारंभ



फतेहपुर।अमर क्रांति फाउंडेशन द्वारा गणतंत्र दिवस केअवसर पर बकन्धा की कंजड़ बस्ती में निःशुल्क पाठशाला का शुभारंभ किया गया। बताते चले की  अमर क्रांति फाउंडेशन  की संचालिका सौम्या सिंह  द्वारा गिहार बस्ती  में 5 माह से रोज़ निःशुल्क पाठशाला चलायी जा रही है। जिला मीडिया प्रभारी कांग्रेस विवेक मिश्रा द्वारा 70 बच्चों  को रजिस्टर , पेनसिल, रबड़ आदि वितरित करी गईं।साथ ही साथ कंजड़ गिहार बस्ती में चलाई जा रही निःशुल्क पाठशाला में ध्वजारोहण एवं मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम हुआ। फाउंडेशन की संचालिका सौम्या सिंह पटेल ने बताया कि  आतिन रस्तोगी ,अंजू वर्मा , ऋषि रंजन  ,प्रीति गुप्ता,द्वारा 90 बच्चों एवं 30 महिलाओं को मिष्ठान एवं बिस्किट  वितरण किया गया।  बच्चों ने भजन एवं राष्ट्रीय गीत  सुनाए । इस मौके पर  संगीता सचान ,पूजा वर्मा, दिव्यांश , प्रतिभा प्रजापति, मोनिका ,सरताज सिद्दीकी, मरियम आदि लोगों की सक्रियता रही।

टिप्पणियाँ