कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग द्वारा मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना का किया जा रहा आयोजन।

 कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग द्वारा मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना का किया जा रहा आयोजन।



फतेहपुर

 21 जनवरी 2021

सहायक श्रम आयुक्त फतेहपुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के हित में मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना का संचालन किया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत पुरुष निर्माण श्रमिकों को उसकी पत्नी के संस्थागत प्रसव के लिए रुपया 6000 एकमुश्त दिया जाता है बालक शिशु के जन्म पर पौष्टिक आहार के लिए रु0 20000 एकमुश्त तथा बालिका शिशु के जन्म पर रुपया 25000 एकमुस्त प्रदान किया जाता है । इसी प्रकार पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिकों को संस्थागत प्रसव की दशा में मातृत्व लाभ के रूप में उसकी श्रेणी के अनुरूप निर्धारित न्यूनतम वेतन की दर से 3 माह के वेतन के समतुल्य परिसर में एक बार में दे होगा तथा चिकित्सा बोनस के रूप में रु0 1000 अलग से दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त परिवार में पहली बालिका के जन्म होने पर एकमुस्त धनराशि रु0 25000 और सावधि जमा के रूप में होगा यदि बालिका दिव्यांग हो तो यह धनराशि 50,000 मात्र सावधि जमा जो 18 वर्ष के लिए होगा ।

टिप्पणियाँ