टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विजेता बनी, 143 दिन बिग बॉस के घर निकलीं रुबीना दिलैक

 टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक  बिग बॉस 14 की विजेता बनी, 143 दिन बिग बॉस के घर निकलीं रुबीना दिलैक



न्यूज़।टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 की विजेता बन गई हैं। उन्हें मुकाबले में शामिल सभी कंटेस्टेंट्स को हराकर 36 लाख रुपये की रकम और खूबसूरत ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 के घर में रहते हए काफी सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं बिग बॉस 14 की विजेता बनने के बाद रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।शो जीतने के बाद रुबीना दिलैक तुरंत अपने फैंस के साथ रूबरू हुईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में रुबीना दिलैक ने फैंस के सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया। साथ ही बिग बॉस 14 के होस्ट सलमान खान का भी धन्यवाद किया है। रुबीना दिलैक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है।

टिप्पणियाँ