यूपी के 14 शहरों में जल्द दौड़ेंगी 700 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें, चार्जिंग स्टेशन बनाने के निर्देश
न्यूज़।नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही 14 शहरों में 700 बसों का संचालन शुरू करने जा रही है। मिनी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को बढ़ावा देने के लिए शहरों में अधिक से अधिक चार्जिंग स्टेशनों बनवाए जाएंगे। मंत्री सोमवार को नगरीय परिवहन निदेशालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि सवारियों को बसों की बाहर के अलावा अंदर का वातावरण स्वच्छ मिले, इसके लिए ऑटोक्लीनिंग व्यवस्था की जाए। परेशानी से बचाने के लिए बसों के पीछे भागे रूट चार्ज अंकित किए जाएं। उन्होंने बताया कि लखनऊ में 100, कानपुर-100, आगरा-100, वाराणसी-50, गोरखपुर-25, प्रयागराज-50, मथुरा-50, गाजियाबाद-50, मेरठ-50, अलीगढ़-25, बरेली-25, मुरादाबाद-25, शाहजहांपुर-25, और झांसी में 25 बसें चलेंगी। उन्होंने समर्पित लग रही है परिवहन निधि (यूटीएफ) को 150 करोड़ से बढ़ाकर 250 करोड़ रुपए करने का आश्वासन दिया है।