उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों के अनुक्रम पे बांदा के बिल गांव में आज 150 करोड़ लागत से बनने वाली स्टेट हाईवे का शिलान्यास हुआ
बांदा उत्तर प्रदेश के सरकार के आदेशानुसार बांदा जिले के बिलगांव में 150 करोड़ से बनने वाली स्टेट हाईवे का शिलान्यास किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश शासन के राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय व बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के द्वारा पहुंचकर विधि विधान से भूमि पूजन किया गया
150 करोड़ लागत से बनने वाली स्टेट हाईवे रोड का शिलान्यास किया गया वहीं सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के द्वारा बताया गया है कि यह रोड बांदा से होकर बिसंडा औरन राजापुर से होकर पहाड़ी से भंवरी तक जाएगी जोकि 150 करोड़ की लागत से जो कि चित्रकूट धाम कामता नाथ तक जाने के लिए प्रदेश सरकार की यह एक बहुत बड़ी सौगात है जो यह भंवरी तक के लिए निर्माण करवाया जा रहा है जिसका आज बिल गांव में भूमि पूजन करवाया गया इस भूमि पूजन में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय व चित्रकूट बांदा के सांसद आरके सिंह पटेल व सदर विधायक विकास द्विवेदी सहित पार्टी पति पत्नी के संबंध के कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग भारी तादाद में उपस्थित रहे