यूपी में 17 मार्च तक पूरी हो जाएगी पंचायतों की आरक्षण प्रक्रिया

 यूपी में 17 मार्च तक पूरी हो जाएगी पंचायतों की आरक्षण प्रक्रिया



न्यूज़।पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों की आरक्षण प्रक्रिया 17 मार्च पूरी हो जाएगी। हाईकोर्ट के शेड्यूल के मुताबिक ही पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायतों की परिसीमन पुनर्गठन का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब प्रदेश में 826 विकास खंड और 58194 ग्राम पंचायतें होंगी। चुनाव में 7,31,813 ग्राम पंचायत सदस्य,75855 क्षेत्र पंचायत और 30,051 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों की वार्डों की आरक्षण निर्धारण नीति का शासनादेश जल्द जारी कर दिया जाएगा। हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराते हुए आरक्षण प्रक्रिया 17 मार्च तक पूरी कर तय अवधि में चुनाव कराए जाएंगे।

टिप्पणियाँ