1 मार्च से शुरू होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
---- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बनाई गई रूपरेखा
बिंदकी फतेहपुर
आगामी 1 मार्च से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर रूपरेखा तय की गई। बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन ठीक से निभाए ताकि संचारी रोग पर नियंत्रण किया जा सके
शुक्रवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक हुई जिसमें यूनिसेफ के पदाधिकारी अजय प्रताप सिंह तथा बीएचडब्ल्यू अमृता सिंह ने मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आगामी 1 मार्च से शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मलेरिया टाइफाइड डेंगू जैसे संचारी रोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि किस कारणों से यह बीमारियां होती हैं उनके बचाव के उपाय क्या हैं और इन रोगों का इलाज किस प्रकार किया जा सकता है। इस मामले में यूनिसेफ के अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी 1 मार्च से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलना है इस अभियान को सफल बनाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई है जिसमें उन लोगों को समझाया गया है कि वह क्षेत्र में जाकर लोगों को संचारी रोग से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दें लोगों को समझाएं कि एक जगह पानी एकत्र ना होने दें घरों के आसपास जहां भी गड्ढे हो पानी भरा हो उन में मिट्टी डाल दें नालियों की सफाई होती रहनी चाहिए इसके अलावा घरों में मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें इस मौके पर बीएचडब्ल्यू अमृता सिंह ने भी मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार की योजना संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि लोगों को जागरूक कर इस रोग से बचाया जा सकता है क्योंकि यह रोग से बीमार होने वाला व्यक्ति कई दिनों तक बीमार रहता है और जानलेवा भी हो जाता है इसलिए संचारी रोगों से बचाव बहुत जरूरी है