मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत 3 मार्च को बिंदकी तथा 4 मार्च को खजुहा विकासखंड में जनसुनवाई व जागरूकता चौपाल का किया जाएगा आयोजन
जिला संवाददाता, विकास श्रीवास्तव
फतेहपुर।सदस्य सचिव उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती अनीता सचान द्वारा मिशन शक्ति कार्यकम के तहत जनपद
में 3 मार्च 2021 को तहसील बिन्दकी में एवं 4 मार्च 2021 को विकास खंड खजुहा में जन सुनवायी एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन किया जायेगा ।
जिसमें राज्य सरकार की संचालित योजनाओं में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, अत्याचार से प्रभावित अनुसूचित जाति की पीड़िताओं को आर्थिक सहायता, चिकित्सा विभाग की योजनाओं,
महिलाओं को प्राप्त सुविधा, ग्रामीण आर्थिक विकास और नियोजन में महिलाओं की भागीदारी-ग्राम विकास,
एस०एच०जीएस0 तथा ओ0डी0ओ0पी0 योजना में प्रगति, दिव्यांगजन से शादी करने पर पुरस्कार, आँगनबाड़ी योजना,
अल्पसंख्याक वर्ग हेतु शादी अनुदान योजना, गांव में तैनात चौकीदार की उपस्थिति आदि का आंकलन सदस्य द्वारा की जायेगी।