तीन अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में कुल 3 लोग घायल
----- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
तीन अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में कुल 3 लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया दुर्घटनाओं के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ लगी रही
जानकारी के अनुसार नगर के गांधी चौराहे में तेज रफ्तार ई-रिक्शा की टक्कर से प्रकाश उमराव उम्र 30 वर्ष पुत्र राजनारायण ग्राम निवासी फरीदपुर कोतवाली बिंदकी घायल हो गए जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया बताते चलें कि प्रकाश उमराव अपने गांव से कार द्वारा कानपुर जा रहे थे तभी गांधी चौराहे के समीप कार रोककर वह किसी के इंतजार में सड़क किनारे खड़े हो गए तभी ई-रिक्शा चालक ने तेज टक्कर मार दी जिसके चलते वह घायल हो गए उधर खजुहा कस्बे में रोड पार कर रही महिला पार्वती देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी कल्लू प्रसाद तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से गंभीर घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया कोतवाली पिंकी क्षेत्र के अंतर्गत खिजीरपुर गांव के समीप जयगुरुदेव मंदिर के सामने रोड पार करते समय चंद्रभान उम्र 32 वर्ष पुत्र गंगा विष्णु तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की टक्कर से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया