रात को चोर ने 4 कारों के शीशे तोड़कर चोरी का किया प्रयास
----- एक कार का शीशा तोड़ते समय मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद
------ एक गुमटी का ताला तोड़कर नगदी सामान सहित सैकड़ों रुपए की संपत्ति ले गया
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
चोर ने एक ही रात में लगभग एक ही समय में 4 कारों के शीशे लोहे की रॉड से तोड़ दिया और चोरी का प्रयास किया लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं लगा वही एक स्थान में पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया एक अन्य स्थान पर चोर ने एक पान मसाला की गुमटी का ताला तोड़कर नगदी व सामान सहित सैकड़ों रुपए की संपत्ति ले गया पुलिस सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को चोर ने नगर के नजा ही बाजार स्थित राजू गुप्ता के घर दुकान के सामने खड़ी कार का शीशा लोहे की एक बड़ी रात के द्वारा तोड़ दिया और अंदर हाथ डाल कर चोरी का प्रयास करता रहा कार का शीशा तोड़कर चोरी करने के प्रयास का मामला राजू गुप्ता के घर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह से कैद हो गया सुबह छानबीन की गई तो चोर लोहे की रॉड से कार का शीशा तोड़कर चोरी का प्रयास करता नजर आया वही इसी स्थान पर पास में सत्यम ओमर की कार खड़ी थी चोर ने उसके शीशे को भी लोहे की रॉड से तोड़ दिया और चोरी का प्रयास किया इतना ही नहीं चोर लंका रोड पहुंचा और मनजीत सिंह की कार का भी शीशा तोड़ दिया उसी समय चोर नगर के तहसील रोड तहसील के मुख्य गेट के ठीक सामने राम प्रकाश लोहिया के दुकान घर के सामने पहुंचा और उनके कार का भी शीशा तोड़ दिया तथा चोरी का प्रयास किया लेकिन उसे कुछ भी हासिल नहीं हुआ पुलिस सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपी युवक पकड़ा जाएगा इतना ही नहीं चोर ने लंका रोड में जाबिर की गुमटी का ताला तोड़ दिया और नगर व सामान सहित सैकड़ों रुपए की संपत्ति चोरी कर ले गया सुबह दुकानदार जावेद ने देखा तो उसकी दुकान का ताला टूटा मिला इसी दुकान के पास लोहे की रॉड भी पड़ी मिली जिससे आरोपी ने 4 कारों के शीशे तोड़ दिए थे पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है नगर में एक ही रात 4 कारों के शीशे तोड़कर चोरी के प्रयास करने तथा एक गुमटी का ताला तोड़कर मामूली चोरी करने की घटना के बाद हड़कंप मचा रहा