टेंपो पलट जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत 6 लोग गंभीर रूप से घायल
बाँदा - पूरा मामला बांदा जिले के बबेरू तहसील अंतर्गत कमासिन औरन रोड का है जहां पर एक विक्रम पलट जाने के कारण एक व्यक्ति गोपी सविता पुत्र भाऊ राम सविता उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई है व 5 से 6 लोग घायल हो गए हैं सूचना के अनुसार मौके पर पहुंची पीआरबी 112 पुलिस के द्वारा बिसंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती जहां पर डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया मृतक चित्रकूट जिले के भरतकूप के करारी गांव का रहने वाला था जो अपने किसी रिलेशन में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कमासिन थाना क्षेत्र के मुसीवा गांव गया हुआ था जहां से वापस लौटते समय कमासिन औरन होते हुए गांव जा रहा था तभी अचानक विक्रम पलट गया तभी वहां पर मौजूद लोगों के द्वारा 112 पीआरबी पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस के द्वारा मृतक को लेकर के बिसंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा व मृतक के परिवार को सूचना पुलिस के द्वारा दे दी गई है