छीछा A टीम ने B टीम को पराजित किया
----- समाजसेवी शिव प्रताप सिंह ने फीता काटकर क्रिकेट मैच का किया उद्घाटन
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
क्रिकेट मैच का उद्घाटन समाजसेवी ने फीता काटकर किया। रोमांचक मैच में छीछा ए टीम ने बी टीम को पराजित कर मैच जीत लिया क्रिकेट मैच देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ मौजूद रही।
खजुहा ब्लाक क्षेत्र के छीछा गांव में क्रिकेट मैच का फीता काटकर उद्घाटन समाजसेवी शिव प्रताप सिंह ने किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज भी देश और दुनिया में क्रिकेट सबसे अधिक खेला जाता है और दर्शकों में भी सबसे अधिक क्रिकेट मैच देखने में आकर्षण रहता है उन्होंने कहा कि जीतने वाली टीम के लोगों को खुश होना चाहिए लेकिन हारने वाली टीम को कभी निराश नहीं होना चाहिए निश्चित रूप से लगातार प्रयास के बाद अगली बार दूसरी टीम भी जीत सकती है इसलिए खेल में खेल की भावना रखना चाहिए हार जीत तो खेल का एक हिस्सा है गांव में ए टीम तथा बी टीम के बीच क्रिकेट मैच प्रारंभ हुआ बी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 14 ओवर में कुल 136 रन बनाए वही ए टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली भी टीम में शिवम 26 रन अशोक 10 रन कल्लू 19 रन तथा सूरज ने 25 रन बनाए जबकि ए टीम में राजन ने 49 रन राम जी ने 44 रन तथा अमर ने 14 रन बनाए ए टीम के राजन मैन आफ द मैच रहे इस मौके पर समाजसेवी शिव प्रताप सिंह के अलावा विनोद बाबा तथा ग्राम प्रधान प्रेम नारायण सिंह उर्फ बबुआ नीलू सिंह आदि मौके पर मौजूद रहे