जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक गांधी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
जिला संवाददाता,
फतेहपुर।जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने ब्रैडवेल क्रिस्चियन मिशन अस्पताल द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट को सड़क में फेंका जा रहे है, के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश सीएमओ को दिए । उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को डंपिंग ग्राउंड में ही डलवाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को दिए और कांजी हाउस की सूची एवम क्षमता सहित देने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि तालाबो में कूड़ा न डालें । ईओ नगर पालिका परिषद फतेहपुर को निर्देश दिए कि अरबपुर में जल भराव की समस्या है जिसका निस्तारण तत्काल कराया जाय । जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि एडीओ पंचायत खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर अभिलेखों में दर्ज तालाबो, झीलों की सूची ले लें और सुनिश्चित करे कि कही अवैध कब्जे तो नही है । उन्होंने वर्ष 2021-22 में वृक्षारोपण हेतु अधिकारीगण विभागवार भूमि चिन्हित कर ले ताकि माह-जुलाई, अगस्त में लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण हो सके । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, एडीएम न्यायिक विनीता सिंह, डीआईओएस महेन्द्र सिंह, डीएसओ अंजनी कुमार, डीपीआरओ अजय आनन्द सरोज, डीएफओ प्रसिद्ध नारायन राय, ईओ नगर पालिका मीरा सिंह, ईओ नगर पंचायत बिन्दकी निरुपम प्रताप, जहानाबाद कुलदीप सिंह, किशनपुर अजय कुमार पांडेय, बहुआ राजकुमार सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।