सील मकान की चोरी की जांच करनी पहुंचे एसडीएम ने जानी हकीकत
किशनपुर/फतेहपुर
नगर पंचायत किशनपुर में पारिवारिक विवाद में न्यायालय द्वारा सील मकान में चोरी की हकीकत परखने सोमवार शाम एसडीएम खागा किशनपुर पहुंचे जहां करीब 1 घंटे की जांच पड़ताल कर वापस लौट गए
कस्बा किशनपुर अग्रवाल अधिकांश वार्ड नंबर 8 की रहने वाली रश्मि अग्रवाल एवं विपिन अग्रवाल के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद में एक मकान सन 2018 में न्यायालय द्वारा सील कर दिया गया था जिस पर रश्मि देवी ने विपक्षी जनों द्वारा सील मकान में चोरी करने की शिकायत की गई थी जिस पर एसडीएम खागा प्रहलाद सिंह ने सोमवार शाम निरीक्षण कर करीब 1 घंटे पूछताछ कर जांच पड़ताल की जहां रश्मि देवी के लड़के संजू और सनी ने बताया हमने विपिन अग्रवाल को दूसरी मंजिल में रहने को दिया था नीचे के घर में हम रहते थे परंतु विपिन अग्रवाल ने पारिवारिक बटवारा का कोर्ट में मुकदमा करवा दिया परंतु दूसरे पक्ष से दीपक अग्रवाल एवं प्रकाश अग्रवाल ने बताया हम दोनों पक्ष एक परिवार के हैं यह हमारा हिस्सा हड़पना चाहते थे इसलिए हमें कोर्ट का सहारा लेना पड़ा आखिरकार कोर्ट ने मकान को सील करवा दिया है
खागा उप जिला अधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया दोनों पक्ष एवं पड़ोसियों के बयान दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच तहसीलदार लेखपाल व कानूनों को सौंपी गई है।