राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर किया समीक्षा
फतेहपुर। सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन में श्रीमती अनीता सचान सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में "महिला उत्पीड़न" की घटनाओं की समीक्षा की गई । महिला उत्पीड़न से सम्बंधित महिलाओं द्वारा 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमे से 01 प्रार्थना पत्र में जन सुनवायी करते हुए मौके पर ही निस्तारित किया गया । शेष 02 प्रार्थना पत्रो में सम्बंधित विभागों को जांचोपरान्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, तथा संबंधित थाना एवं विभाग को प्रभावी कार्यवाही हेतु कहा गया । इस मौके पर जनपद में महिलाओं के उत्पीड़न संबंधित प्रकरणों की पुलिस अधिकारियों एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ समीक्षा की गयी व महिला सुरक्षा व महिलाओं को हिंसात्मक उत्पीड़न से मुक्त कराने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों को भी निर्देशित किया गया तथा जिला महिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के उपरांत साफ सफाई की व्यवस्था ठीक पायी गई एवं महिला मरीजों से बातचीत कर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका महिला को निर्देशित किया कि महिला एवं बच्चों की संपूर्ण व्यवस्था अस्पताल में प्रदान की जाए । बैठक में अपर जिला अधिकारी वित्त/राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, क्षेत्राधिकारी नगर संजय सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार सोनकर, महिला थाना अध्यक्ष नमिता सिंह, महिला कल्याण अधिकारी पूनम तिवारी, महिला आरक्षी सावित्री, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्र एवं राहुल शुक्ला, ऋषभ त्रिपाठी उपस्थित रहे ।