परिवहन विभाग हिंगोली की ओर से शुगर फैक्टरी डोंगरकडा में चलाया गया सडक सुरक्षा अभियान
न्यूज़।उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय जिल्हा हिंगोली महाराष्ट्र युनिट नंबर 2 शिवाजी नगर डोंगरकडा में सडक सुरक्षा अभियान 2021मनाया गया |
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष: गणपतराव शामराव तिडके को भी सम्मानित किया गया ।प्रमुख आर.टी.ओ.ऑफिस हिंगोली के वसंत कलबरकर और उपस्थित और पत्रकार को भी नारियल शाल देकर सम्मानित किया गया |उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय की तरफ से हिंगोली( महाराष्ट्र )में सडक सुरक्षा, जीवन रक्षा अभियान चल रहा है | मोटरसाइकिल चलाने वालो को हेल्मेट का इस्तेमाल करने के लिए बताया गया | ट्रक चालक, ट्रैक्टर चालक सभी वाहन चालक को गाडी के इन्शुरेन्स पेपर सही रखने के लिए भी जानकारी दि|और ट्रक चालकों व ट्रैक्टर चालकों को सूचित किया की गाडी चलाते समय सडक पर साऊंड सिस्टम का आवाज कम रखे ।ध्वनिप्रदूषण ना करे| रवि हुंडेकर पी.आय. आखाडाबाळापुर, वसंत कलंबरकर सडक पर गाडी चलाते समय सावधानी रखनी चाहिए जानकारी दी और अपनी जिम्मेदारी से सडक पर ध्यान के साथ ड्रायविंग करने के बारे मे बताया | आदमी अपने तान तनाव के चलते सडक हादसे का शिकार होते है |अपने भाषण मे उपस्थित ट्रक चालक और ट्रॅक्टर चालकों को बताया अंधेरे मे गाडी चलाते समय पीछे के गाडी को संकेत देने हेतु लाल ,पिली रेडियम पट्टी गाडी घेऊन को लगाने के बारेमे जानकारी दीं |और कुछ गाडी को लाल, पिली रेडियम पटिया भी गाडीओं को लगायी गई |