तीन अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में एक छात्रा समेत तीन लोग घायल
----- सामुदायिक स्वास्थ्य में कराया गया भर्ती एक की हालत नाजुक जिला अस्पताल रेफर
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर तीन अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक छात्रा समेत कुल 3 लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने एक की हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार बार जिला अस्पताल रेफर कर दिया
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खजुहा रोड बहरौली मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा प्रिया मिश्रा पुत्र दीपक मिश्रा गंभीर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया बताते चलें की छात्रा प्रिया मिश्रा बिंदकी कस्बे के महिला महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है वह महाविद्यालय से पढ़ने के बाद साइकिल द्वारा अपने घर जा रही थी तभी बोलेरो सवार ने टक्कर मार दी और टक्कर मारने के बाद भाग गया। कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत बावन इमली शहीद स्मारक के पास आरा मशीन के सामने तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से रोड किनारे खड़ा सी मोहन उम्र 56 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल निवासी खजुहा गंभीर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया वही नगर के मोहल्ला बजाजा गली में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक से गिरकर हर्ष गुप्ता उम्र 16 वर्ष पुत्र पूरन गुप्ता निवासी सूतर खाना शहर कानपुर गंभीर घायल हो गया जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया बताते चलें कि हर्ष गुप्ता अपने ननिहाल नगर के मोहल्ला किराना गली सोनू गुप्ता के यहां आया था वह अपने मामा सोनू गुप्ता की बाइक लेकर सुबह घूम रहा था तभी अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया