बड़ौरी टोल प्लाजा पर युवा विकास समिति ने दिखाई गाधीगिरि

 बड़ौरी टोल प्लाजा पर युवा विकास समिति ने दिखाई गाधीगिरि



अपनी मागो को लेकर टोल कर्मचारियो को पहनाया फूलमाला


गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर

रविवार को बडौरी टोल प्लाजा पर युवा विकास समिति के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर गांधीगिरी दिखाते हुए टोल पर उपस्थित कर्मचारियों को फूल देकर व माला पहनाकर के अपनी मांगे रखी।

टोल मैनेंजर तौहिक चौधरी को माला पहनाकर अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने कहा कि यूपी71 के लोकल वाहनो को टोल पर छूट दी जाये।टोल के खराब पडे प्रसाधन केंद्रो को सही कराया जाये।आपातकालीन लेन अलग की जाये।टोल पर उपस्थित कर्मचारियो से अपील की गई कि टोल पर होने वाली अभद्रता को रोकने लिये व्यवस्था करे।फास्टटैग वाहनो को ज्यादा देर न रोका जाये।जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कहा कि एक जिले मे तीन टोल प्लाजा संचालित है एक जगह टोल देकर दूसरे टोल से गुजरने पर एक ही दिन मे एक ही जिले मे टोल माफ होना चाहिये।युवाओ ने नारेबाजी किया।अपनी मागे न पूरी होने पर आगे आन्दोलन की चेतावनी दिया।इस मौके पर मेराज खान,प्रेमप्रकाश तिवारी,बंजरंगी सिंह गौतम,आफताब,मुकेश कुमार,शैलेन्द्र सिंह,अतुल अवस्थी,पंकज अवस्थी आदि रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र