बिसंडा के कोर्राहि गांव में एक महिला को दिया गया तीन तलाक

 बिसंडा के कोर्राहि  गांव में एक महिला को दिया गया तीन तलाक 



बांदा संवाददाता। जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोर्राहि गांव की रहने वाली एक महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर के बताया गया मौलवी पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया है तीन तलाक के बाद महिला के परिजन व रिश्तेदारों व गांव के लोगों को जोड़कर के पंचायत के माध्यम से समझाने का भी प्रयास किया गया लेकिन इस प्रयासों का उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा इसके बावजूद भी महिला को गाली गलौज देता रहा इसके बाद भी मौलवी ने अपनी बेगम से किसी भी तरह के रिश्ते रखने से इंकार कर रहा है जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक बांदा से शिकायत की है इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मौलवी काफी दिन से मौलवी का काम करता था वह लोगों के निकाह करवाता था लेकिन निकाह करवाने वाला व्यक्ति अपने ही शादी तोड़ दिया और अपनी ही  बीबी को तीन तलाक दे दिए पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए आदेश।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र