उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक में युवा शक्तियों को एक सूत्र में पिरोने के लिए किया जोरदार स्वागत

 उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक में युवा शक्तियों को एक सूत्र में पिरोने के लिए किया जोरदार स्वागत



फतेहपुर।उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापकअध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने युवा शक्तियों को एकसूत्र में पिरोने की दिशा में नीलकंठ पैलेस पटेलनगर में बैठक करते सर्वसम्मति से युवा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी,युवा महामंत्री अशरफ अली, युवा नगर अध्यक्ष सेराज अहमद खान युवा नगर महामंत्री सरदार गुरुमीत सिंहः बग्गा को पुष्पहार पहनाकर स्वागत अभिनन्दन करते मनोनीत किया,, व पद कर्तव्य, दायित्व निष्ठा की शपथ ग्रहण कराई,, युवा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने कहा, युवाओं को संगठन से जोड़कर युवा शक्ति को अत्याधिक संगठित करेंगे,, युवा नगर अध्यक्ष सेराज अहमद खान ने कहा समस्त ब्लाक,वार्डो में युवा कमेटी का निर्माण किया जाएगा,युवा शक्ति को संग्रहित करेंगे,शीघ्र ही जिला युवा,नगर युवा कार्यकरणी कमेटी विस्तारित की जायेगी, मनोनयन अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा जिलामहामंत्री चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता, नगर अध्यक्ष मनोज साहू नगर महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष प्रेमदत उमराव, विधि अध्यक्ष अभिषेक रायजादा उपाध्यक्ष अंचल रस्तोगी सहित कार्यकरणी पदाधिकारियो ने नवनियुक्त पदाधिकारियो का पुष्पहार पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया व व्यापारी एकता जिन्दाबाद के नारे लगाए।

टिप्पणियाँ