घरेलू कलह के चलते किशोरी ने खाया कीटनाशक दवा
----- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में चल रहा इलाज
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
घरेलू केले के चलते किशोरी ने घर के अंदर रखा कीटनाशक दवा खा लिया जिसके चलते किशोरी की हालत बिगड़ी परिजनों ने पूछताछ शुरू की तो किशोरी ने कीटनाशक दवा खाने की बात बताई यह सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया परिजनों ने निजी वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सेलावन गांव में घरेलू कलह के चलते प्रीति देवी उम्र 16 वर्ष पुत्री गंगाराम कुशवाहा ने घर में रखी कीटनाशक दवा खा ली कीटनाशक दवा खाते ही किशोरी की हालत बिगड़ने लगी जिसके चलते परिजनों में हड़कंप मच गया परिजनों ने किशोरी से पूछताछ किया तो किशोरी ने कीटनाशक दवा खाने की बात बताई यह सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई आनन-फानन में किशोरी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हालांकि काफी देर चली उपचार के बाद किशोरी की हालत में सुधार हुआ तो परिजन वापस घर ले गए। परिजनों के अनुसार किशोरी ने किस बात से नाराज होकर कीटनाशक दवा खाया यह अभी स्पष्ट नहीं बताया है वही किशोरी द्वारा जहरीला पदार्थ खाने के बाद परिजनों में दहशत का माहौल बना रहा हालत में सुधार होने के बाद परिजनों को राहत महसूस हुई