कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में रोगी कल्याण समिति सासी की बैठक में की गई समीक्षा

 कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में रोगी कल्याण समिति सासी की बैठक में की गई समीक्षा

जिला संवाददाता,


फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में रोगी कल्याण समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने जिला अस्पताल विगत त्रैमास की ओपीडी/आईपीडी सेवाओं की समीक्षा की। जिसमें इटरकाम, टोकेन सिस्टम पोस्ट कन्ट्रोल, बैनर आटो क्लेव, इन्डीकेटर, पीए सिस्टम,

टीएलसी, रजिस्ट्रेशन फीस, लैब और ओटी,माइकोबायोलॉजिकल टेस्ट फीस, नोटिस बोर्ड, वार्डो में एसी, टेबुल,आलमारी, कुर्सी, आईसीटीसी फिज, जनरेटर की मरम्मत, डीजल, रक्त कोष के लिये केमिकल किट आदि मदों

में रखी गयी धनराशि की स्वीकृति करते हुए निर्देश दिये कि उक्त सामान जैम पोर्टल/वित्तीय नियमों के अधीन कय किये जाय। उन्होने निर्देश दिये कि रोगी कल्याण केन्द्र में एक फ्रिज रखवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक श्रमायुक्त सहित चिकित्सक एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ