सांड ने गौशाला के चौकीदार को किया गंभीर घायल

 सांड ने गौशाला के चौकीदार को किया गंभीर घायल



गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर

गौशाला के अंदर सांड ने चौकीदार को गंभीर रूप से घायल कर दिया गंभीर रूप से घायल वृद्ध चौकीदार को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया

       जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भेउली गांव स्थित गौशाला में चौकीदार का काम कर रहे कृपाशंकर उम्र 70 वर्ष पुत्र जगदेव प्रसाद निवासी बड़ागांव थाना बिसंडा जनपद बांदा को गौशाला के अंदर ही रहने वाले सामने पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गौशाला के अन्य एक चौकीदार सुशील कुमार ने बताया कि वह लोग लाठी लेकर दौड़े तब वृद्धि की जान बची वरना जिस तरह सामने वृद्ध को घायल किया उसे जानलेवा भी हो सकता था गौशाला के अंदर ही शान द्वारा वृद्धि चौकीदार को घायल करने के बाद हड़कंप मचा रहा सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची घायल वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया

टिप्पणियाँ