अहमदाबाद सूरत सफर करने वालों के लिए रेलवे ने दी सौगात अहमदाबाद से बरौनी के लिए रेलवे बरौनी एक्सप्रेस बुंदेलखंड के कई जिलों से होते हुए रेल मंत्रालय द्वारा चलाने की मिली मंजूरी
बाँदा संवाददाता।रेल मंत्रालय द्वारा बुंदेलखंड के कई जिलों से होते हुए गुजरेगी बरौनी एक्सप्रेस जो एक मार्च को अहमदाबाद से चलकर बांदा, चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन होते हुए मानिकपुर प्रयागराज, छिवकी, दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन होते हुए बिहार प्रदेश के बक्सर, आरा, हाजीपुर, मुज्जफरपुर, समस्तीपुर होते हुए बरौनी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी।
रेल मंत्रालय द्वारा जारी समय सारणी के मुताबिक अहमदाबाद से 1 मार्च को रात 12.25 पर ट्रेन शुरु होगी। जो शाम 5.50 पर भोपाल, रात 11.50 पर टीकमगढ़ और रात 12 बजकर 12 मिनट पर छतरपुर और रात 1.20 बजे खजुराहो पहुंचेगी। रात 2.40 पर ट्रेन महोबा पहुंचकर बांदा 3.45और मानिकपुर, प्रयागराज होते हुए मुजफ्फरपुर और फिर शाम 6.40 पर बरौनी पहुंचेगी।
इसी तरह बरौनी से शाम 7.30 बजे चलकर मुजफ्फरपुर, प्रयागराज, मानिकपुर होते हुए बांदा रात 1043 बजे और 11.43 पर महोबा, 12.53 पर खजुराहो, रात 3.41 पर टीकमगढ़ होते हुए रात 8.30 पर हबीबगंज भोपाल और अगले दिन 12.40 पर अहमदाबाद पहुंचेगी।
स्टेशन मास्टर बांदा श्री कृष्ण कुशवाहा ने बताया कि रेल मंत्रालय ने वड़ोदरा, सूरत, भुसावल, हबीबगंज, ललितपुर जंक्शन, टीकमगढ़, खजुराहो, महोबा, चित्रकूट, बांदा,प्रयागराज होते हुए मुजफ्फरपुर बरौनी तक ट्रैन संख्या 09483 व 09484 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के संचालन की अनुमति प्रदान की है।यह ट्रेन बुन्देलखण्ड के ललितपुर-खजुराहो रेल खंड के टीकमगढ़ व छतरपुर से गुजरात और बिहार के लिए पहली सीधी ट्रेन सेवा होगी। बांदा से गुजरात के सूरत शहर को पहली डायरेक्ट कनेक्टिविटी होगी।