बांदा में ओवरलोडिंग के खिलाफ की जा रही कार्रवाई कई जगह पकड़े जा रहे हैं ओवरलोड ट्रक

 बांदा में ओवरलोडिंग के खिलाफ की जा रही कार्रवाई कई जगह पकड़े जा रहे हैं ओवरलोड ट्रक


बांदा संवाददाता।जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खनन अधिकारी बांदा के द्वारा कई जगह ओवरलोडिंग  के खिलाफ कोई कार्यवाही की जा रही है आपको बता दें कि जिले में ओवरलोडिंग का खेल जोरों पर चल रहा है जिसको देखते हुए आज  खनन अधिकारी बांदा वह खनन निरीक्षक बांदा के द्वारा ओवर लोडिंग के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी बांदा के निर्देशन  ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 8 ट्रक भूरागढ़ चौकी में पकड़े गए 5 ट्रक पपरेंडा चौकी नव ट्रक चिल्ला थाना में पांच बेंदा घाट में कुल 27 ट्रक पकड़े गए हैं


 इसमें प्रशासन द्वारा अंकित मात्रा के से ज्यादा ओवरलोडिंग के चलते कार्यवाही की गई है इन ट्रकों से लगभग 945000 की राजस्व वसूली की गई।

टिप्पणियाँ