बांदा में ओवरलोडिंग के खिलाफ की जा रही कार्रवाई कई जगह पकड़े जा रहे हैं ओवरलोड ट्रक

 बांदा में ओवरलोडिंग के खिलाफ की जा रही कार्रवाई कई जगह पकड़े जा रहे हैं ओवरलोड ट्रक


बांदा संवाददाता।जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खनन अधिकारी बांदा के द्वारा कई जगह ओवरलोडिंग  के खिलाफ कोई कार्यवाही की जा रही है आपको बता दें कि जिले में ओवरलोडिंग का खेल जोरों पर चल रहा है जिसको देखते हुए आज  खनन अधिकारी बांदा वह खनन निरीक्षक बांदा के द्वारा ओवर लोडिंग के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी बांदा के निर्देशन  ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 8 ट्रक भूरागढ़ चौकी में पकड़े गए 5 ट्रक पपरेंडा चौकी नव ट्रक चिल्ला थाना में पांच बेंदा घाट में कुल 27 ट्रक पकड़े गए हैं


 इसमें प्रशासन द्वारा अंकित मात्रा के से ज्यादा ओवरलोडिंग के चलते कार्यवाही की गई है इन ट्रकों से लगभग 945000 की राजस्व वसूली की गई।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र