कुष्ठ विभाग ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

 कुष्ठ विभाग ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक



फतेहपुर। भिटौरा ब्लॉक में एन. एल.आर. इंडिया एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम बसोहनी के ब्राइट पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन का जागरूकता अभियान चलाया गया । कार्यक्रम मे भिटौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एस पी दीक्षित ने बताया कि अपने घर के लोग हो या गांव के लोग हो कुष्ठ रोगी व्यक्ति को निःशुल्क दवा हर अस्पताल में उपलब्ध हैं। इसके खाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं पड़ेगा। और धीरे रोगी व्यक्ति ठीक होने लगता है। इस रोग से शरीर में कई तरह के चकते पड़ जाते हैं। वहां पर खाल मोटी हो जाती हैं। खुजली होती है। जिससे लगातार दवा खानी पड़ेगी। किशोर पांडेय ने बताया कि अपने घर और कपड़ों की अच्छी तरह साफ होना चाहिए।क्याकि अधिकांश लोग सफाई पर ध्यान नहीं देते। भोजन करने पहले अपने हाथों को साबुन से धुलाई करें। फिर भोजन करें।अब कुष्ठ रोगियों को सरकार द्वारा निशुल्क दवा वितरण कर रही हैं। गांव में कोई भी ऐसा रोगी व्यक्ति हैं तो अपने नजदीकी अस्पताल में दवा ले सकता है। विनीता वर्मा ने बच्चों को कुष्ठ के लक्षणो एवं इलाज के बारे में बताया और ये भी बताया कि समय पर इलाज कराने से विकलांगता से बचा जा सकता है। इस रोग होने पर लोगों में विकलांग होने लगते हैं।

टिप्पणियाँ