रानी तालाब में अखिल भारतीय कुश्ती दंगल का आयोजन ।

 रानी तालाब में अखिल भारतीय कुश्ती दंगल का आयोजन ।

फतेहपुर


समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ

हसवा ब्लाक के रानी तालाब में अखिल भारतीय कुश्ती दंगल का आयोजन समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ दंगल का उद्घाटन समाजसेवी अशोक तपस्वी ने फीता काटकर शुभारंभ किया आयोजक धर्मेंद्र सिंह जनसेवक ने बताया कि इस दंगल में प्रदेश व देश के नामी पहलवान आए हुए हैं जिसमें पंजाब दिल्ली हरियाणा बनारस लखनऊ कानपुर उन्नाव रायबरेली प्रतापगढ़ आदि जगहों से पहलवान अपनी अपनी किस्मत आजमाने रानी तालाब के दंगल में आए हुए हैं दंगल में पहलवानों ने अपने-अपने कुश्ती में जोश व दमखम दिखाते हुए एक दूसरे को पत्नी दी दंगल में विशेष तौर पर महिला पहलवानों ने भी दांवपेच दिखलाई दंगल का मैदान पूरी तरीके से खचाखच भरा हुआ था ग्रामीणों ने दंगल का लुफ्त लिया और दंगल में आए हुए सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत व सम्मान भी किया गया बंगाल में नगर पालिका चेयरमैन प्रचलित हाजी रजा आबिद हसन हसवा चौकी इंचार्ज विंध्यवासिनी तिवारी भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी फैजान अहमद मूल जियाउद्दीन राजू सलमान सिद्दीकी मोहम्मद आसिफ जयप्रकाश मोहम्मद अतीक मोहम्मद नदीम कुरैशी शुभम रस्तोगी वह तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ