बोरिंग करते समय तीन युवक आए हाईटेंशन लाइन की चपेट में गंभीर रूप से झुलसे

 बोरिंग करते समय तीन युवक आए हाईटेंशन लाइन की चपेट में गंभीर रूप से झुलसे



बाँदा संवाददाता।मकान में निर्माण का काम चालू था उसी मकान में बोरिंग करते समय पाइप हाईटेंशन लाइन के स्पर्श में आ जाने से रविवार को हाई वोल्टेज करंट से तीन मजदूर झुलस गए। उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।

मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ में बेनीलाल के निर्माणाधीन मकान में बोरिंग का काम चल रहा है। थाना क्षेत्र के करछा गांव के कारीगर बोरिंग का काम कर रहे थे। रविवार को दोपहर बोरिंग में लोहे का पाइप डालते समय ऊपर से गुजरी 33 केवी हाईटेंशन लाइन से पाइप टकरा गया। पाइप डाल रहे बाबूराम का बेटा22 वर्ष, जगदेव का बेटा जगभान 18 वर्ष और विंद प्रसाद का बेटा नीलू 18 वर्ष करंट से पाइप में चिपक गए।अन्य मजदूरों ने लकड़ी से उन्हें पाइप से अलग किया। एंबुलेंस बुलाकर तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। महेंद्र कुमार की हालत गंभीर है। जिला अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक का कहना है कि महेंद्र 40 फीसदी झुलस गया है, जबकि अन्य मजदूर 20 फीसदी झुलसे हैं।

टिप्पणियाँ