बांदा में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा गृह भ्रमण कर पिलाई गई पोलियो ड्रॉप
बाँदा संवाददाता।मड़ियानाका में जो भी बच्चे पोलियो ड्रॉप्स पीने से रह गए उन बच्चों को घर में जाकर के पोलियो ड्राप पिलाई जा रही है स्वास्थ्य कर्मी बबलू कुमार ने बताया छूटे हुए बच्चों को खोज खोज कर दवा पिलाई जा रही है पोलियो ड्रॉप पीलाने का कार्य पूरे बांदा जिले में हर गांव हर कस्बे मैं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किया जा रहा हैं।बांदा के कमासिन क्षेत्र में स्वास्थविभाग कर्मियों ने रोड में वाहनों को रोक रोक करके जितने भी 5 साल तक के बच्चों को या उससे छोटे बच्चे मिले सबको अगर पोलियो ड्राप पीने से अछूते रह जाएं ऐसे ही बांदा जिले में घर-घर गृह भ्रमण करके व और जान बचने की रास्ते में घूम घूम कर के स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चों को पिलाई वहीं सीनियर अफसर भी पीछे लगे हुए थे कहीं भी कोई चूक नहीं होनी चाहिए हर बच्चे तक पोलियो ड्रॉप पहुंचना चाहिए कोई भी बच्चा ना छूटे वैसे भी गांव मोहल्ला कस्बा हर जगह पोलियो की दवा पिलाई गई ऐसे इसके बाद जो भी छूटते हैं बच्चे उनको भी खोज खोज कर दवा पिलाई पिलाने का कार्य किया जा रहा है पोलियो ड्रॉप हर बच्चे को 5 साल तक के बच्चे शामिल होते हैं ।