बेटे को फर्जी फंसाये जाने पर पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

 बेटे को फर्जी फंसाये जाने पर पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार



बाँदा संवाददाता।  शहर कोतवाली अंतर्गत छवि तालाब का है। जहां के रहने वाले साकीन अहमद पुत्र सुबराती अहमद निवासी छवि तालाब के  द्वारा लड़के को फर्जी फसाए जाने का लगाया आरोप साकिन का कहना है। 8 दिन पहले उनके मोहल्ले की रहने वाले नईम पुत्र नब्बू की लड़की आज से 7 से 8 दिन पहले लाला पुत्र अमिया खान निवासी हुसैनपुर कला थाना गिरवा जिला बांदा के साथ अपनी स्वेच्छा से चली गई है जबकि लाला पुत्र अमिया खान लड़की के पिता नईम के रिश्तेदार हैं। लड़की के पिता नईम ने थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी की अज्ञात के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था। आज से 4 दिन पहले थाना कोतवाली पुलिस चौकी कलवन गंज पूछताछ के लिए मेरे लड़के को ले गई है। और 4 दिन से कोतवाली में बंद है जबकि प्रार्थी का लड़की के पिता से जमीनी विवाद के चलते 30 साल से विवाद चल रहा है। और उनका हमारा कोई मतलब नहीं है। और लड़की के पिता व उसके परिवार को पूरी तरह मालूम है कि लड़की किसके साथ गई है। और इस समय मौजूद हाल में किस जगह पर है किंतु लड़की का पिता लाला का नाम बता कर तथा सभी तथ्यों को छिपाकर अनर्गल तरीके से प्रार्थी व परास उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में लड़की को ग्राम हुसैनपुर कला थाना गिरवा जिला बांदा से बरामद कराया जाना न्याय हित में आवश्यक है। साथ ही निसारका कहना है। कि थाना कोतवाली नगर में बिना अपराध के बैठाए है। अतः प्रार्थी के लड़के को छोड़ने की कृपा करें व नईम का कहना है कि उपरोक्त तथ्यों की सही जांच करा कर लड़की को हुसैनपुर कला थाना गिरवा जिला बांदा से बरामद करने  का आग्रह किया है ।

टिप्पणियाँ