फतेहपुर बिलन्दा
उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापकअध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने संगठन विस्तार को नवीनीकरण करते,बिलन्दा व्यापार मण्डल का गठन
किया ,अध्यक्ष पद पर अंकित गुप्ता,महामंत्री अभिषेक गुप्ता,मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता को पुष्पहार पहनाकर मनोनीत किया, व संगठन विस्तार व सदस्यताअभियान चलाने हेतु दिशा निर्देश जारी किये,, साथ ही उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा व्यापारी हित मे सम्पर्क वे,,( व्यापारी सहायतार्थ केन्द्र ) की स्थापना करते व्यापारियों को सुविधाओ से परिचित कराया, व्यापारियों की सुविधाओं में समस्त प्रकार के टैक्स सम्बन्धित पंजीयन,रिटर्न, व नए अभिलेख बनवाने हेतु साथ ही समस्त प्रकार की व्यापारिक स्टेशनरी प्रचार सहित समस्त प्रकार के इंश्योरेंस आदि सरलता सहजतानुसार , उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा सम्पर्क वे, व्यापारी सहायतार्थ केन्द्र द्वारा कराया जा सकेगा, नवनियुक्त अध्यक्ष अंकित गुप्ता ने कहा,सदस्यताअभियान चलाकर समस्त व्यापारियों को संगठन का सदस्य बनाया जाएगा, माह मार्च में कमेटी का विस्तार किया जाएगा, व्यापारियों की समस्याओं के निवारण हेतु संगठन तत्प्ररता से कार्य करेगा,व्यापारियों को अनेक सुविधाएं के लाभ से लाभवन्तित कराया जाएगा,अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा,कोषाध्यक्ष प्रेमदत्त उमराव,महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा, प्रवक्ता मंटू मिश्रा नीरज विश्वकर्मा सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित रहे,व नवनियुक्त पदाधिकारियो का स्वागत अभिनन्दन किया।।