साहित्य विकास समिति द्वारा काव्य पुस्तकों का किया गया विमोचन
--- मृत्युंजय पांडे द्वारा कवियो
को किया गया सम्मानित
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
साहित्य विकास समिति द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी में दो काव्य संग्रह का विमोचन वरिष्ठ साहित्यकार और कवियों द्वारा किया गया वही इस मौके पर विभिन्न कवियों तथा साहित्यकारों द्वारा देश प्रेम तथा हास्य व्यंग से ओतप्रोत कविताएं पढ़कर खूब तालियां बटोरी गई
नगर के मोहल्ला महरहा रोड कवि एवं साहित्यकार मृत्युंजय पांडे के आवास पर साहित्य विकास समिति द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी में डॉक्टर कृष्ण खत्री द्वारा रचित कदम रखना मगर हौसले से तथा डॉ विजय अग्निहोत्री हिंदी साहित्य का निकस साहित्य ग्रंथ का विमोचन किया गया। इस मौके पर कभी हम साहित्यकार उमाशंकर ने पढ़ा बिन पानी सब सुना सुना जीवन का आधार है पानी इस अद्भुत अभिराम सृष्टि को ईश्वर का उपहार है पानी। कृष्ण कुमार गुप्ता नवीन ने पढ़ा दे वाले की दीवारों पर जाने कितने चित्र बनाएं पर घर की बैटरी दीवारों बचाव ना हम करने पाए। कवि डॉ विजेंद्र अग्निहोत्री ने पढ़ा जब मौका आएगा अड़चनों से निपट लूंगा। इसके अलावा कभी हम साहित्यकार मृत्युंजय पांडे सुनील पुरी सहित तमाम कवि लोगों ने देश प्रेम और हास्य से ओतप्रोत का डांस सुना कर खूब तालियां बटोरी इस मौके पर कब एवं साहित्यकार नारायण प्रसाद तिवारी रसीद डॉक्टर ब्रजमोहन पांडे विनीत रहमतुल्ला नजमी रसखान धर्मेंद्र कट्टर भारत सिंह सरल वेद प्रकाश वेद उमाशंकर अनिल वर्मा आकांक्षा द्विवेदी आलोक गॉड मृत्युंजय पांडे राजन हयातुल्लाह नजमी योगेंद्र अखंड सुनील पुरी ने भी अपनी कविताएं पढ़ कर खूब तालियां बटोरी।