माई पावर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष बने तबरेज बारिश

 माई पावर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष बने तबरेज बारिश


फतेहपुर।माई पावर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन मजबूती के उद्देश्य से गरीबों की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले शहर के पनी मोहल्ला निवासी तबरेज वारसी को फाउंडेशन का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत कर दिया। 


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनसे अपेक्षा किया कि वाह गरीबों, बेसहारा लोगों की आवाज को उठाने का काम करें। 

प्रदेश अध्यक्ष तबरेज वारसी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह बखूबी निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पिछले काफी समय से जनसेवा के कार्यों में लगे हैं। गरीबों के हक की आवाज उठाने में वह कभी गुरेज नहीं करते। आगे भी गरीबों की मदद पहले की तरीके करेंगे।

 जैसे ही यह खबर तबरेज वारसी के समर्थकों को मिली तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

टिप्पणियाँ