उम्मेदपुर गांव में गलत तरीके से सरकारी राशन की दुकान आवंटित किए जाने से नाराज सैकड़ों महिलाओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर।विकासखंड तेलियानी ग्राम उम्मेदपुर की सैकड़ों महिलाओं ने सरकारी खाद्य राशन की दुकान गलत ढंग से बिना मुनादी मुस्तहरी कराए बगैर दिनांक 17 फरवरी को बिना खुली बैठक कराए मनमानी ढंग से सांसारिक लोभ और लालच में आकर गलत ढंग से आवंटित किए जाने को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा है ग्रामीणों का आरोप है कि सपना पत्नी राहुल पासवान निवासी ठकुराइन पुर कि जो महिला समूह की सदस्य हाल में बनी है उक्त महिला समूह में कुल 10 सदस्य थी वर्तमान में 3 सदस्य नई जोड़कर के 13 सदस्य बनाई गई। ऐसी दशा में समूह में गलत पता दर्शा कर जुड़ने से सरकारी राशन की दुकान को हड़पने की साजिश चल रही है क्योंकि अभी तक उक्त महिला का आधार पति के नाम नहीं है मात्र संशोधन की रिसीविंग लगाकर बैंक में फीड कराया गया है। उक्त राशन की दुकान के आवंटन से समस्त महिला समूह की सभी महिलाओं में आक्रोश है। जिसको देखते हुए त्वरित राशन की दुकान निरस्त कराने के लिए आज महिलाओं ने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा आक्रोशित महिलाओं ने मांग रखी है कि इस कोटे को निरस्त कर अन्य किसी महिला समूह को कोटा आवंटित कराया जाए जिससे समस्त ग्रामीणों को समय से राशन मुहैया हो सके। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए गांव की तमाम महिलाएं मौजूद रही। जिनमें मुख्य रुप से मिथिलेश कुमारी सचिव, गुलाब कली कोषाध्यक्ष, सुनीता देवी, सुशीला देवी, सलमा सोनू देवी, रामदेवी, तुलसी देवी, कांति देवी अध्यक्ष तथा जिला महासचिव अपना दल एस मौजूद रहे। इनके अतिरिक्त आस्था महिला ग्राम संगठन/ महिला समूह विकासखंड तेलियानी दीवानी पुर हरबंशपुर की सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।