एनएसएस की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण के प्रति किया गया जागरूक
----- कुंदनपुर गांव पहुंची राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राएं
----- राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का चौथा दिन
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चौथे दिन राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राएं रैली निकालकर गांव पहुंची लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया पौधरोपण के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत किया तथा लोगों को पर्यावरण से बचाव के उपाय भी बताएं
नगर के निकट कुंवरपुर रोड स्थित कुंदनपुर गांव में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिंदकी की एनएसएस की छात्राएं पहुंची राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत शादी उसी कार्यक्रम के चौथे दिन छात्राओं ने रैली निकालकर ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया प्रत्येक छात्रा अपने हाथ में पौधे लिए थी छात्राओं की रैली गांव के मध्य में पहुंची वहां पर ग्रामीणों से मिलकर छात्राओं ने पर्यावरण से बचाव के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की बात कही इतना ही नहीं ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी पर्यावरण के प्रति सचेत किया गया वहीं छात्राओं ने जामुन अमरुद जैसे विभिन्न प्रकार के पौधे भी लगाए इस मौके पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी अंशु बाला के अलावा बिंदेश कुमार संतोष कुमार शुक्ला प्राचार्य सहित कई लोग मौजूद रहे। इस मामले में महाविद्यालय की एनएसएस प्रभारी अंशु वाला ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत होने वाला 7 दिवसीय का यह चौथा दिन है प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित कर समाज के विभिन्न पहलुओं पर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है