ससुराली जनों से पीड़ित मां बेटे ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार

 ससुराली जनों से पीड़ित मां बेटे ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार



फतेहपुर।हथगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा निवासी शिव सागर पुत्र स्वर्गीय विजय सिंह व उनकी मां कमला देवी ने पुलिस कप्तान की दहलीज पर न्याय की गुहार लगाई।

उन्होंने बताया की पति की मौत के बाद बेटा ही एकमात्र घर का सहारा बचा है, अब लॉकडाउन के दौरान रिश्तेदारी के ही राकेश ने लड़के की शादी तय करा दी। शादी के उपरांत व लॉकडाउन के चलते परिवार की हालत अच्छी नहीं चल रही थी, जिस पर तंज कसते हुए और राकेश ने ससुर के साथ मिलकर शिव सागर से कहा कि अपनी माता को अकेला छोड़ कर कहीं बाहर रहो!ताकि तुम और तुम्हारी पत्नी खुशी से रह सके परंतु माता का अन्य कोई सहारा न देखकर विरोध करने पर पत्नी को वापस मायके में ले गए व शिवसागर को दहेज व अन्य संगीन मुकदमों में फंसाने की धमकी दी है।

अब देखना यह है कि पुलिस किस तरह शिवसागर व उसके परिवार को न्याय दिलाती है।

टिप्पणियाँ