जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक विकास भवन सभागार में सांसद साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति "दिशा" की बैठक विकास भवन सभागार में सांसद / राज्यमंत्री
ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होने विगत बैठक की
अनुपालन आख्यान्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/शहरी, मनरेगा, दीन दयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जल मार्ग एवं खनन, दूरसंचार, एकीकृत विद्युत विकास, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि
सिंचाई योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं आदि की
बिन्दुवार समीक्षा की । बैठक में अधिकारियों के द्वारा सांसद, मंत्री, विधायक एवं समिति के सदस्यों को पुष्पगुच्छ देकर
सम्मानित किया गया । बैठक में रेलवे के अधिकारी एवं अधिशाषी अभियन्ता प्रधानमंत्री सड़क ग्रामीण, अधिशाषी अभियन्ता
सेतु निगम, एनएचआई के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। पीडी डीआरडीए ने सदन को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पात्र लाभार्थियों को ग्राम विकास अधिकारी द्वारा आटो कट किया गया है के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक वेतन वृद्धि रोकते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है। उन्होने निर्देश दिये कि जो आवास में लाभार्थी
अपात्र किये गये है, को जोड़ा जाय। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आटो कट से लाभार्थी बाहर हुए है, के पूर्व कारण
सहित सर्वे की सूची उपलब्ध करायी जाय। उन्होने अधिकारियों से कहा कि किसी योजना की पुष्टि कागज में न करके स्थलीय पुष्टि की जाय। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को 90 दिन का कार्य निरंतर दिया
जाय और समय से भुगतान करने की कार्यवाही की जाय । राज वित्त एवं 14वें वित्त विधायक निधि, सांसद निधि से कार्य
ग्राम पंचायतों में कराये जाते है का लेखा-जोखा ग्राम पंचायत सम्बन्धित खंड विकास कार्यालय में रखा जाय ताकि अभिलेखों के अनुसार योजनाओं का सत्यापन किया जाय। उन्होने नगर पंचायत किशुनपुर, रामपुर का राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन करने के निर्देश दिये । नगर पंचायत असोथर में प्रधानमंत्री आवास का सर्वे किस आदेश के तहत किया जा रहा है कि सूची उपलब्ध कराने के निर्देश पीओ डूडा को दिये। उन्होने कहा कि 22बी के मुकदमों में तेजी लाकर समाप्त किये जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि प्रत्येक विधानसभा में एक-एक अस्पताल चिन्हित करके चिकित्सकों की तैनाती की जाये जिससे मरीज दूसरे अस्पताओं को रिफर न किये जा सके। डीसी मनरेगा ने मा० सांसद जी को अवगत कराया कि आपके निर्देशों के कम में 09 डाटा इंट्री आपरेटरों को ब्लांक परिवर्तन किया गया है। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से गौशालाओं की जानकारी ली जिसमें सीवीओ द्वारा बताया गया कि 19931 अन्ना पशुओं के सापेक्ष 8000
को गौशालाओं में भेजा गया है और जनपद में 37 गौशाला संचालित है। उन्होने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि
कैम्प के माध्यम से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की जानकारी दी जाय। उन्होने कहा कि शिवरात्रि के पूर्व
श्री सिद्धपीठ ताम्बेश्वर मन्दिर की रोड़ व विद्युत पोल ठीक कर लिये जाये ताकि लेटी परिकमा देने वालों को दिक्कत न आयें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी आपके विभाग से सम्बन्धित योजनाएं चल रही है, और प्रतिनिधियों द्वारा जो सुझाव दिये गये है उनका शत प्रतिशत पालन किया जाय और तहसील/ब्लांक/थानों में फरियादी आते है उन्हें सम्मान
पूर्वक बैठाये और समस्या का समाधान करें ताकि प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री की सरकार का एहसास फरियादी को हो सकें। उन्होने कहा कि दिशा की बैठक 03 माह में आयोजित होती है जिसमें दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार अधिकारीगण
समय से कार्य करें और जनपद/प्रदेश/देश को उच्चतम शिखर पर पहुँच सकें और देश आत्मनिर्भर बन सकें।
जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने बैठक में सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप द्वारा
निर्देश दिये गये है, कि संवेदनशील, समयबद्वता से पूरा कराया जायेगा और जनपद को तीव्र गति से विकास की अग्रसर
किया जायेगा।
इस अवसर पर कारागार एवं लोक प्रबंधन राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार जय कुमार सिंह जैकी, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, समिति के सदस्य, पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी लालता प्रसाद शाक्य वित्त/राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्रीमती विनीता सिंह,
परियोजना निदेशक ए0के0 निगम, डीपीआरओ अजय आनन्द सरोज, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, उद्यान अधिकारी ए0के0 यादव, डीसी मनरेगा, पुतान सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 गोपाल कुमार महेश्वरी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिलापूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण
अधिकारी के0एस0 मिश्र, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई, विद्युत, पीडीब्लूडी, आरईएस, जल निगम एवं अन्य अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।